भोपालः Pratima Bagri on Brother’s Arresting: मध्यप्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के परिजन एक बार फिर अवैध मादक पदार्थों के कारोबार को लेकर सुर्खियों में हैं। सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में उनके सगे भाई को बड़ी खेप के साथ पकड़े जाने का मामला सामने आया है। हालांकि मंत्री प्रतिमा बागरी ने इससे किनारा कर लिया है। इसे लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- कोई भी अपने आप से रिश्तेदार बना लेता है। मेरा अनुरोध है कि पहले आप उसकी पुष्टि कर लें। तथ्यों की जानकारी के बाद ही बात करें।मंत्री प्रतिमा ने कहा कि कानून और सरकार अपना काम कर रही है। हमारी भाजपा सरकार की खासियत है कि जो गलत करेगा, उसे सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पूरी विधानसभा मेरा परिवार है। लोग आते हैं और सब दीदी बोलते हैं।
Pratima Bagri on Brother’s Arresting: इससे सोमवार देर शाम खजुराहो के महाराजा कन्वेंशन सेंटर से निकलते समय मीडिया ने जब राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी से उनके भाई की गिरफ्तारी पर सवाल किया तो वे झल्लाती नजर आई थीं। वे बोली थीं- फालतू की बात करते हो आप लोग। वहीं, इस मामले में उनके पिता जय प्रताप बागरी ने फोन पर कहा था- मेरी आंख का ऑपरेशन हुआ है, अभी मैं बात नहीं कर सकता।
दरअसल, सोमवार को सतना की रामपुर बघेलान पुलिस ने अनिल बागरी को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। अनिल और उसके साथी पंकज सिंह से 46 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। इससे पहले उत्तर प्रदेश में पहले ही उनके जीजा शैलेंद्र सिंह को गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
मंत्री प्रतिमा बागरी ने मीडिया के समझ आकर खुद पर लगे आरोपों की सफाई पेश की। pic.twitter.com/Lrx18E4Kga
— THE POLITICAL ADDA (@P0LITICAL_ADDA) December 9, 2025