Bhind Crime News: कार से कुचलकर नाबालिग को उतारा मौत के घाट, 2 आरोपी गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी

Bhind Crime News: भिंड जिले में एक नाबालिग की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में

  •  
  • Publish Date - January 27, 2025 / 09:46 PM IST,
    Updated On - January 27, 2025 / 10:00 PM IST

Prisoner commits suicide in Raipur Central Jail| Image Credit: IBC24 File Photo

भिंड : Bhind Crime News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक बड़ी और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया है और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस टीम ने नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस टीम अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: 3 IAS Gets Additional Charge: 3 IAS को मिली नई जिम्मेदारी, राज्यपाल के नए सचिव बनाए गए CR प्रसन्ना 

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Bhind Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र में 7 युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते नाबालिग को कार से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया है। घटना की जानकारी के मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पांच अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।