Ratlam News/ Image Source- IBC24 File Photo
रतलाम: Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम से एक हैरान करने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां विधायक प्रतिनिधि का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। विधायक प्रतिनिधि का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस की टीम जांच में भी जुट गई है।
Ratlam News: मिली जानकारी के अनुसार, सरसी केरवासा रोड़ के पास आलोट विधायक प्रतिनिधि कन्हैयालाल धाकड़ का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। आशंका जताई जा रही है कि, बाइक के फिसलने के कारण कन्हैयालाल धाकड़ की मौत हुई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस टीम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ़ हो पाएगा कि, विधायक प्रतिनिधि कन्हैयालाल धाकड़ की मौत कैसे हुई।