MP Flights Cancelled: अचानक रद्द हुआ 11 से ज्यादा फ्लाइट, एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी, टर्मिनल मैनेजर ने बताया क्या है कारण

MP Flights Cancelled: अचानक रद्द हुआ 11 से ज्यादा फ्लाइट, एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी, टर्मिनल मैनेजर ने बताया क्या है कारण

MP Flights Cancelled: अचानक रद्द हुआ 11 से ज्यादा फ्लाइट, एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी, टर्मिनल मैनेजर ने बताया क्या है कारण

Flights Cancelled

Modified Date: December 4, 2025 / 11:38 am IST
Published Date: December 4, 2025 11:22 am IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में इंडिगो की 11 उड़ानें रद्द हुईं
  • इंदौर और भोपाल एयरपोर्ट से फ्लाइट्स प्रभावित
  • देशभर में 70 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल, कंपनी ने सुधार का आश्वासन दिया

भोपाल: Flights Cancelled अगर आप भी विमान से सफर करने वाले हो और आप टिकट करवा लिए हो तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, मध्यप्रदेश में इंडिगो की 11 उड़ाने रद्द हो गई है। जिससे एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई डिगो में क्रू प्रॉब्लम होने की वजह इंदौर आने-जाने वाली 4-5 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। इस संबंध में इंदौर एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर ने बताया कि इंडिगो में क्रू प्रॉब्लम होने के कारण इंदौर आने-जाने वाली 4-5 फ्लाइट कैंसिल हैं।

Flights Cancelled राजा एयरपोर्ट से दो सेक्टर फ्लाइट्स रद्द

इतना ही नहीं भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइन की दो सेक्टर फ्लाइट्स भी रद्द हो गई है। वहीं कई विमान लेट चल रही है। इंदौर एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर ने बताया कि क्रू मेंबर की कमी के कारण बुधवार को इंडिगो की देशभर से संचालित होने वाली 70 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

उधर, इंडिगो एयरलाइन ने पुष्टि करते हुए बताया कि- कुछ दिनों में हमें कई अनिवार्य कारणों से देरी और कैंसिलेशन का सामना करना पड़ा है। इनमें तकनीकी समस्याएं, हवाई अड्डों पर भीड़-भाड़ और परिचालन संबंधी कई जरूरतें शामिल हैं। जिस पर कंपनी काम कर रही है। इसे जल्द ही ठीक किया जाएगा।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।