Morena Road Accident: इस जिले के डिप्टी कलेक्टर की कार का एक्सीडेंट, बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में पलटी गाड़ी, तीन लोग घायल

इस जिले के डिप्टी कलेक्टर की कार का एक्सीडेंट, Morena Road Accident: Deputy Collector Vikas Kamor's car met with an accident

  •  
  • Publish Date - April 8, 2025 / 03:58 PM IST,
    Updated On - April 8, 2025 / 03:58 PM IST

India-Pakistan Tension. Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • डिप्टी कलेक्टर की कार पलटने से तीन लोग घायल हुए।
  • हादसा मुरैना के पोरसा थाना क्षेत्र में हुआ।
  • घायलों को ग्वालियर इलाज के लिए रेफर किया गया।

मुरैनाः Morena Road Accident मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में डिप्टी कलेक्टर की कार पलट गई। हादसे में डिप्टी कलेक्टर, ड्राइवर और गनमैन घायल हो गए। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है।

Read More : Coal Mine Gas Leak: कोयला खदान में बड़ा हादसा, गैस रिसाव से सात लोगों की दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप 

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला पोरसा थाना इलाके के भिंड रोड की घटना है। डिप्टी कलेक्टर विकास कैमोर अपनी कार में सवार होकर भिंड से मुरैना आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कार के सामने एक बुजुर्ग आ गया। उनको बचाने के चक्कर में डिप्टी कलेक्टर की कार पलट गई। हादसे में डिप्टी कलेक्टर, ड्राइवर और गनमैन घायल हो गए। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Read More : Amarjit Bhagat on Cabinet Expansion: साय मंत्रिमंडल के विस्तार पर पूर्व मंत्री ने झुनझुना बजाते हुए कसा तंज, कहा- ‘इंतजार में दुबले हो रहे…’ 

मुरैना हादसे में किसकी कार पलटी?

मुरैना जिले में डिप्टी कलेक्टर विकास कैमोर की कार पलट गई थी जब वह बुजुर्ग को बचाने के प्रयास में थे।

इस हादसे में कौन-कौन घायल हुए?

हादसे में डिप्टी कलेक्टर, ड्राइवर और गनमैन घायल हो गए हैं। तीनों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।

मुरैना हादसे में पुलिस क्या कर रही है?

पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है, ताकि घटना के कारणों का पता चल सके।

डिप्टी कलेक्टर की कार पलटने के कारण क्या थे?

डिप्टी कलेक्टर की कार पलटने के कारण क्या थे?