CA Nandini Agrawal Salary
मुरैना: सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट की नौकरी के लिए लाखों लोग तैयारी करते हैं, लेकिन उसे पार केवल कुछ ही लोग कर पाते है। (CA Nandini Agrawal Salary) जहां एक तरफ स्टूडेंट्स सालों मेहनत करने के बाद भी इसे पार नहीं कर पाते वहीं आज इस कठिन परीक्षा को सिर्फ एक बीस साल की लड़की ने पार कर लिया है।
बॉलीवुड के इन कलाकारों ने फिल्म मेकर्स को कर दिया बर्बाद.. पैसा लगाकर हुए कंगाल
जिस लड़की हम बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के मुरैना की रहने वाली नंदिनी अग्रवाल हैं। यही नहीं नंदिनी ने इतनी कम उम्र में सीए की परीक्षा पार करने के साथ ही नंदिनी ने गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में भी अपना नाम दर्ज कर लिया है।
जी हां नंदिनी ने सबसे कम उम्र में सीए की परीक्षा पार करने वाली लड़की बन गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नंदिनी ने साल 2021 की सीए परीक्षा पार कर सबसे कम उम्र की सीए बन गई हैं। इसी के चलते नंदिनी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज किया जा चुका हैं।
DMK सांसद के बयान पर मचा बवाल…! संघ प्रमुख ने साधा निशाना, समर्थन में उतरे ये सपा सांसद
2021 में हुई परीक्षा में नंदिनी ने सबसे ज्यादा नंबर आए थे। इस समय नंदिनी मुंबई में इंटरनेशनल कंपनी के लिए काम कर रही हैं। नंदिनी के पेरेंट्स का कहना हैं की नंदिनी बचपन से ही पढ़ने में शौकीन थी।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
https://forms.gle/77gjGHU8LnpfSe5G8
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
https://forms.gle/2PBKDRUF42ZzX8ve8