Morena News : जहरीले शराब से 24 लोगों की मौत 4 साल बाद आय़ा कोर्ट का फैसला, 13 आरोपियों को मिली ये बड़ी सजा

मुरैना के 2021 के जहरीली शराब कांड में चार साल बाद कोर्ट का फैसला आ गया है। जौरा न्यायालय ने 13 आरोपियों को 10-10 साल की कारावास की सजा और 1-1 लाख रुपये के जुर्माने से दंडित किया है।

  •  
  • Publish Date - November 17, 2025 / 09:54 PM IST,
    Updated On - November 17, 2025 / 09:57 PM IST

Morena News / Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुरैना के 2021 जहरीली शराब कांड में 13 आरोपी दोषी करार
  • जौरा न्यायालय ने सुनाई 10-10 साल जेल और 1-1 लाख का जुर्माना
  • छैरा गांव में जहरीली शराब से 24 लोगों की गई थी जान

Morena News मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में 2021 के जहरीली शराब कांड में अब आखिरकार कोर्ट का फैसला आ ही गया है। मामले में जौरा न्यायालय ने 13 आरोपियों को 10 साल की कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही इन पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

Morena News दरअसल चार साल पहले मुरैना ज़िले के छैरा गांव में जहरीली शराब के सेवन से 24 लोगों की मौत हुई थी। फोरेंसिक जांच में पता चला था कि शराब में मेथेनॉल (मिथाइल एल्कोहल) मिलाया गया था। मृतकों के शवों की विसरा रिपोर्ट से साफ हो गया था कि शराब में जहरीला तत्व मिला था। इस मामले की जांच के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 सदस्यीय दल जांच का गठन किया था। जांच में 13 लोगों को दोषी पाया गया था। मामला पिछले चार वर्षों से कोर्ट में लंबित था। इस मामले में 17 नवंबर 2025 को जौरा न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए 13 आरोपियों को 10-10 साल की कारावास और 1-1 लाख रु का जुर्माना की भी लगाया है।

यह भी पढ़ें

जहरीली शराब कांड में कितने लोगों की मौत हुई थी?

इस हादसे में छैरा गांव के 24 लोगों की मौत हुई थी।

शराब में कौन-सा जहरीला तत्व मिला था?

फोरेंसिक और विसरा रिपोर्ट में शराब में मेथेनॉल (मिथाइल अल्कोहल) की पुष्टि हुई थी।

कोर्ट ने क्या सजा सुनाई?

जौरा न्यायालय ने 13 आरोपियों को 10-10 साल की कारावास और 1-1 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।