Reported By: SATENDRA SINGH TOMAR
,Morena News / Image Source : IBC24
Morena News मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना ज़िले में पति–पत्नी के विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। पत्नी के बुलावे पर आए मायके पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर पति और उसके परिजनों को लाठियों से बेरहमी से पीट दिया। मारपीट का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को शांत करवाते हुए आरोपियों पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Morena News जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की प्रजापति कॉलोनी का है। पति–पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद ने पूरे परिवार को हिंसा की आग में झोंक दिया। मंजू का पति प्रमोद प्रजापति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी दौरान मंजू ने फोन कर अपने पिता और भाइयों को ससुराल बुला लिया। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पहुंचकर बिना कुछ सुने सीधे लाठियाँ उठा लीं और घर के अंदर मौजूद प्रमोद, उसके पिता और अन्य परिजनों पर टूट पड़े तथा लगातार बेरहमी से वार करते रहे।
Morena News चीखने-चिल्लाने की आवाज़ सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी, साथ ही पूरा वीडियो भी बना लिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मंजू के पक्ष के लोग लाठियों से लगातार वार कर रहे हैं। घर की महिलाएँ बीच-बचाव करने की कोशिश करते हुए नाराज़गी जताती दिख रही हैं। वीडियो में पड़ोसियों की आवाज़ें भी सुनाई दे रही हैं, जो कह रहे हैं “तुम्हाई मोड़ी रोज भजि-भजि के जाए रही है,उसे समझा नहीं रहे, यहां लट्ठ लेकर आए गए।
Morena News अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्रपाल सिंह डावर ने बताया कि वीडियो की जांच की गई है, जिसके आधार पर छह से अधिक लोगों पर केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।