Girl and Women Love Story | Photo Credit: IBC24
ग्वालियर: Girl and Women Love Story मध्यप्रदेश के ग्वालियर के डबरा तहसील में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला अपने दो बच्चों के साथ अपनी प्रेमिका के साथ भाग गई। यह घटना सिटी थाना डबरा का है, जहां 28 वर्षीय महिला और 24 वर्षीय युवती के बीच प्यार की शुरुआत हुई, जिसके बाद दोनों ने 1 अप्रैल को घर छोड़ दिया और साथ भाग गए।
Read More: Monalisa Hot Pic: स्विमिंग पूल के किनारे हॉटनेस का तड़का लगाती दिखी मोनालिसा
Girl and Women Love Story घटना का खुलासा तब हुआ जब दोनों के परिवार वाले अलग-अलग गुमशुदगी की रिपोर्ट लेकर पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और दोनों का लोकेशन ट्रैक करते हुए जयपुर से उन्हें डबरा वापस लाया। डबरा आने पर दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने की इच्छा जताई और अपने प्यार का इजहार किया।
आपको बता दें कि महिला की शादी 8 साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं, लेकिन उसे अपने पड़ोस में रहने वाली युवती से प्यार हो गया। दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया और घर छोड़ दिया। जयपुर में युवती ने लड़के का भेष धारण किया और महिला ने अपनी पत्नी का रूप लिया। जब दोनों को पुलिस ने डबरा वापस लाया, तो परिजनों का हंगामा मच गया।
महिला ने यह भी कहा कि उसका पति उन्हें साथ रहने की अनुमति दे, लेकिन पति ने इसके लिए मना कर दिया। बाद में दोनों युवतियों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया, जबकि पुलिस ने दोनों को समझाकर उनके घर वापस भेज दिया।
सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने कहा, “दो अलग-अलग महिलाओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जब पुलिस ने खोजबीन की, तो दोनों जयपुर में साथ मिलीं और उन्होंने एक-दूसरे के साथ रहने की इच्छा जाहिर की। बाद में उन्हें समझाइश देकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।”