5 दिन का हो सकता है विधानसभा का शीतकालीन सत्र! जानें कब से शुरू हो सकता है सत्र

MP assembly winter session 2022 5 दिन का हो सकता है विधानसभा का शीतकालीन सत्र! जानें कब से शुरू हो सकता है सत्र

  •  
  • Publish Date - November 18, 2022 / 04:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

MP monsoon session 2023

MP assembly winter session 2022: भोपाल। मध्य प्रदेश में जल्द ही शीतकालीन सत्र को लेकर घोषणा हो सकती है। बिते दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से मुलाकात की थी जिसके बाद से तारिखों के लेकर अटकले तेज हो गई है। सूत्रों की जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार का शीतकालीन सत्र 5 दिन का हो सकता है। जल्द ही इन तारीखों की घोषणा हो सकती है। इस बार का सत्र काफी हंगामेदार होने जा रहा है। विपक्ष के पास ऐसे कई मुद्दे है जिसे लेकर वह सरकार को घेरने के पूरे मूड में है।

जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

MP assembly winter session 2022: विधानसभा का शीतकालीन सत्र अगले माह 19 दिसम्बर से शुरू हो सकता है। इस सत्र को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बीच चर्चा हुई है और जल्द ही इसका नोटिफिकेशन किया जाएगा। सत्र की अवधि इस बार भी छोटी ही रहने का अनुमान है। मुख्यमंत्री निवास में कल विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सीएम शिवराज से मुलाकात की।

लाया जाएगा अनुपूरक बजट

MP assembly winter session 2022: बताया जाता है कि दोनों ही नेताओं के बीच मुलाकात के दौरान विधानसभा सत्र की तारीख को लेकर चर्चा हुई और सीएम ने इसके लिए अध्यक्ष से सहमति दी है। इसमें 15 दिसम्बर के बाद सत्र बुलाने के लिए कहा गया है और ऐसे में माना जा रहा है कि 19 दिसम्बर सोमवार से सत्र शुरू हो सकता है जो 22 या 23 दिसम्बर तक के लिए होगा। इस सत्र में अनुपूरक बजट समेत विधानसभा में लाए जाने वाले विधेयकों को पारित कराया जाएगा। इसके विधानसभा सचिवालय राजभवन को प्रस्ताव भेजने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में लाखों पदों पर निकली बंपर भर्ती, विभाग ने जारी किए आदेश, इस दिन से शुरू होगी आवेदन की प्र​क्रिया, यहां देखें पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें- बागेश्वरधाम सरकार का बुलडोजर घर तोड़ने का नहीं बल्कि करता है खाना बनाने का काम, यहां मशीनों से बनाया जाता है स्वादिष्ट भोजन, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें- क्रूड ऑयल की कीमतों में हुई बड़ी गिरावट, प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, जानें आपके शहर में कितना बढ़ा दाम

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें