MPPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, इस दिन होगा SET का एग्जाम, यहां देखें पूरा शेड्यूल

MPPSC Exam dates प्रतियोगी परिक्षाओं की तारीखों का हुआ ऐलान, 4 जून को होगा सेट का एग्जाम, बाकि परिक्षाओं की तारीखें देखें यहां

  •  
  • Publish Date - January 18, 2023 / 04:15 PM IST,
    Updated On - January 18, 2023 / 04:15 PM IST

Security code will be put on the answer sheet

MPPSC Exam dates: इंदौर। MPPSC ने 2023 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस साल आयोग ने 14 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। परीक्षाओं का दौर 19 मार्च से शुरू होगा,जो 17 दिसंबर तक चलेगा। इसमें 2019 की दोबारा होने वाली वन सेवा मुख्य परीक्षा 19 मार्च को होगी,वहीं 15 से 20 अप्रैल तक 2019 की दोबारा होने वाली राज्य सेवा मुख्य परीक्षा चलेंगी।

MPPSC Exam dates: इसके साथ ही PSC ने SET (स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट) में EWS (आर्थिक आधार पर आरक्षण) कैटेगरी के अभ्यर्थियों की 5 फीसदी छूट वापस ले ली है। विज्ञापन जारी करने के दौरान सेट के ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के अभ्यर्थियों के लिए पात्रता व अर्जित अंक में पांच फीसदी की छूट दी गई थी,अब उसे विलोपित किया जाता है। एमपीपीएससी 4 जून को सेट(स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट)आयोजित करेगा।

परीक्षा शेड्यूल -कम्प्यूटर प्रोग्रामर परीक्षा 30 अप्रैल को होगी
– 21 मई को राज्य सेवा व वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022
– 4 जून को राज्य पात्रता परीक्षा(सेट) होगी
– 25 जून को सहायक कुलसचिव परीक्षा
– 17 से 22 जुलाई तक राज्य सेवा मुख्य परीक्षा
– 2021 -20 अगस्त राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2021
– सितंबर-अक्टूबर में सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2023
– 8 अक्टूबर स्टेट इंजीनियरिंग एग्जाम-2022
– 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2022
– 19 नवंबर खेल अधिकारी- ग्रंथपाल परीक्षा-2022
– 10 दिसंबर राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा-2022
– 17 दिसंबर कराधान सहायक परीक्षा-2022

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें