Nepal Protest Update: Image Source- IBC24
छतरपुरः Nepal Protest Update: नेपाल में दो दिनों से हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। राजधानी काठमांडू से लेकर छोटे कस्बों तक Gen-Z आंदोलनकारियों का विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। पथराव, आगजनी से शुरू हुआ ये बवाल अब बढ़ता ही जा रहा है। इस अस्थिरता के बीच नेपाल में कई भारतीय फंसे हुए हैं। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के 4 परिवार के 14 लोग अभी फंसे हुए हैं। लगातार हो रही हिंसा से ये परिवार दहशत में नजर आ रहे हैं। इन परिवारों ने M मोदी से सुरक्षित निकालने की गुहार लगाई है। मध्यप्रदेश में रह रहे परिवार को हिंसा-आगजनी का वीडियो भी भेजा है।
नेपाल हिंसा में फंसे एमपी के चार लोग || आगे देखिए दूसरी बड़ी खबरें#NepalProtestNews #Nepal #latestNews #GenZProtest https://t.co/B30sJNgRQJ
— IBC24 News (@IBC24News) September 10, 2025
Nepal Protest Update: बता दें कि भारत सरकार की ओर से नेपाल में फंसे भारतीय को वापस लाने के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। भारतीय दूतावास की ओर से वहां फंसे भारतीयों के लिए ई-मेल आईडी जारी किया गया है, ताकि ऐसे लोग सीधे भारतीय अधिकारियों से संपर्क कर मदद हासिल कर सकें। नेपाल में मौजूदा हालात को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को बड़ा सिक्योरिटी एलर्ट जारी किया गया है। भारत-नेपाल बॉर्डर पर लगातार चौकसी रखी जा रही है। नेपाल में जारी हिंसा की आड़ में भारत के सीमावर्ती इलाकों में उपद्रवियों की ओर से हिंसा फैलाने की आशंका है। इसे देखते हुए सुरक्षाबलों को चौकस रहने की हिदायत दी गई है। बॉर्डर पर जो सिक्योरिटी फ़ोर्स तैनात हैं, उनमें UP पुलिस, बिहार पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवान शामिल हैं।
बता दें कि पड़ोसी देश नेपाल में सरकार ने सोशल मीडिया को बैन कर दिया था। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को शायद इसका अंदाजा भी नहीं होगा कि उनके इस कदम का परिणाम कितना भयानक होने वाला है। ओली सरकार के इस कदम से युवाओं में विरोध की चिंगारी इस कदर भड़की कि इसकी आग में केपी ओली की कुर्सी भी जल गई। मंत्रियों और नेताओं के खिलाफ Gen Z का गुस्सा इस कदर भड़का कि इसमें संसद भवन तक जलकर खाक हो गया। हिंसक विरोध के बाद अब नेपाल की सेना अब एक्शन में आ गई है। हर तरफ सेना के जवान तैनात हैं और आमलोगों खासकर युवाओं से संयम बरतने और बातचीत के टेबल पर आने का आग्रह किया है।