Railways canceled these trains today
NO NEED TO STAND ON LINE FOR TICKET ANYMORE: भोपाल : मध्यप्रदेश रेल मंडल ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला हाल ही में भोपाल रेल मंडल ने डिजिटल इंडिया अभियान पर जोर देने के लिए एटीवीएम मशीनें के जरिये रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सके इसके लिए कैश लेस योजना की शुरुवात की गई है । हाल ही में जारी की गई इस नई योजना से रेल में सफर कर रहे यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा ।
यह भी पढ़े: पति ने सानिया को उतारा मौत के घाट, मौत से पहले पति को लेकर सोशल मीडिया में लिखी ये बातें
NO NEED TO STAND ON LINE FOR TICKET ANYMORE: इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि अनारक्षित टिकट यात्रियों कि सुविधा एवं कैश लेस भुगतान को बढ़ावा देने के लिए एटीवीएम मशीन लगाई गई हैं। इससे यात्रियों को नगद राशि रखने में और लाइन में लगने की झंझट से मुक्ति मिलेगी। साथ ही यात्रियों के समय की भी बचत होगी। इसी के साथ इस एटीवीएम मशीन को भोपाल स्टेशन सहित अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी लगया जाएगा । जिससे यात्रियों को अनारक्षित टिकट मिल सके और डिजिटल इंडिया अभियान पर भी जोर दिया जा सके।
यह भी पढ़े; मर्डर मिस्ट्री का सनसनीखेज खुलासा, ऐसे हुई थी परिवार के 4 सदस्यों की मौत, जानिए क्या है पूरा मामला
NO NEED TO STAND ON LINE FOR TICKET ANYMORE:’ रेलवे इस तरफ से रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार ने अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील कि है की वह ज्यादा से ज्यादा एटीवीएम मशीन का उपयोग करे और डिजिटल माध्यम से भुगतान कर मशीन से ही टिकट प्राप्त करे और इस सुविधा का लाभ उठाये।