प्रदेश में कोरोना वायरस के सिर्फ 6 नए मामले मिले, इतने लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के छह नए मामले

  •  
  • Publish Date - July 24, 2021 / 09:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

भोपाल, 24 जुलाई । मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,738 पर पहुंच गयी है । यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

Read More: पिता ने अपने ही 2 साल के बेटे को डुबा कर मारा, देखें मामला

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,512 है।उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के 149 मरीज उपचारधीन हैं ।उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 7,91,738 संक्रमितों में से अब तक 7,81,077 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
Read More:  Tokyo Olympics का भव्य आगाज, पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह, कल इन खेलों में दम दिखाएंगे indian Player

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को 8,79,508 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गये और इसी के साथ प्रदेश में अब तक 2,77,07,815 लोगों को कोरोना रोधी टीके लग चुके हैं।