MITS कॉलेज में हुआ प्रदेश का पहला ड्रोन मेला का आयोजन, सीएम बोले- संजीवनी की तरह है ड्रोन टेक्नोलॉजी

MITS कॉलेज में हुआ प्रदेश का पहला ड्रोन मेला का आयोजन! Organize First Drone Mela of State in MITS College Ground

  •  
  • Publish Date - December 11, 2021 / 11:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

ग्वालियर: Organize First Drone Mela of State  शहर के MITS कॉलेज के मैदान पर प्रदेश का पहला ड्रोन मेला लगाया गया, जिसमें सीएम शिवराज, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए। मेले में 11 कंपनियों के 20 स्टॉल पर 40 ड्रोन सजाए गए। कंपनियों के ड्रोन ने आसमान में कलाबाजी करते खूबियां भी दिखाईं। इस दौरान सीएम ने कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी एक नई क्रांति है और संजीवनी की तरह है।

Read More: महंगाई हटाओ रैली में शामिल होने जयपुर रवाना हुए सीएम भूपेश बघेल, मंत्री ताम्रध्वज और शिव डहरिया भी थे साथ

Organize First Drone Mela of State  खेती में पेस्टिसाइट करना हो, खाद डालना हो, सुदूर स्थानों पर दवाइयां भेजना हो तो ड्रोन काम करेगा। विकास के काम हों या प्राकृतिक आपदा में लोगों की सहायता करना हो ड्रोन मददगार है। साथ ही कहा कि ट्रैफिक कंट्रोल में ड्रोन टेक्नोलॉजी सचमुच में वरदान साबित हुई है। वहीं सिंधिया ने एमपी में 5 ड्रोन स्कूल खोलने का ऐलान किया है। ड्रोन स्कूल ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, जबलपुर और सतना में खोले जाएंगे।उधर नरेन्द्र सिंह तोमर ने ड्रोन को कृषि के लिए बहुत उपयोगी बताया है। साथ ही MITS में ड्रोन एक्सीलेंस सेंटर बनाए जाने की घोषणा भी की है।

Read More: हिंदू एकता महाकुंभ…एक तीर कई निशाने! क्या इसका असर मध्यप्रदेश पर भी पड़ेगा?