मध्यप्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव की घोषणा, आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने किया तारीखों का ऐलान

Panchayat and civic elections announced in Madhya Pradesh : राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने पत्रकार वार्ता में पंचायत चुनाव का ऐलान किया

  •  
  • Publish Date - May 27, 2022 / 11:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

भोपाल। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव की घोषणा आज हो गई। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने पत्रकार वार्ता में पंचायत चुनाव का ऐलान किया। बताया कि 26 मई से 1 जून के बीच मध्यप्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव होंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट में बिल्डिंग का दो फ्लोर क्षतिग्रस्त, धमाके से इलाके में मची अफरा-तफरी, दो गंभीर

सबसे पहले पहले पंचायत चुनाव होंगे, इसके बाद निकाय चुनाव होगा। इस बार जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव भी मतपत्र से होगा। अभी तक यह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से होता रहा था।

यह भी पढ़ें: कश्मीर टीवी एक्ट्रेस की हत्या करने वाले दो आतंकी ढ़ेर, सर्च ऑपरेशन जारी

तीन चरणों में होगा चुनाव
25 जून को पहले चरण में 115 जपं और 8702 ग्राम पंचायत होंगे
1 जुलाई को दूसरे चरण में 106 जपं और 7661 ग्राम पंचायतों होंगे
8 जुलाई को तीसरा चरण छोटा है 92 जनपद पंचायत हैं ।

यह भी पढ़ें:  नहीं थम रही कांग्रेस नेताओं के बीच तकरार, मुन्नलाल गोयल के समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए सतीश सिकरवार को भेजा वापस

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार कुल 3 करोड़ 93 लख 78 हजार 502 अपने मतों का प्रयोग करेंगे।वहीं चुनाव के लिए 71643 मतदान केंद्र बनाए है। सवा चार लाख कर्मचारी-अधिकारी चुनाव में तैनात होंगे। सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। विकासखंड स्तर पर चुनावों के परिणामों की घोषणा होगी।