मोदी के जन्मदिन पर शोक मनाएंगे यहां के लोग! कांग्रेस विधायक ने बताई वजह
People here will mourn Modi's birthday! Congress MLA told the reason
congress protest on Modi’s birthday: भोपाल- देश भर में जहा पीएम के जन्मदिन की ख़ुशी है तो वही, मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस दिनभर भूखे रहकर शोक मनाएंगे । यह कहना है शिवपुर के विधायक बाबू जंदेल का उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि शिवपुरी जिले में सबसे अधिक कुपोषण है। ऐसे में पीएम का जन्मदिन नहीं मन सकता। मोदी के जन्मदिन के मौके पर श्योपुर के लोग भूखे रहकर शोक मनाएंगे।
यह भी पढ़े; शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में आई गिरावट, सेंसेक्स 530 अंक टूटा

Facebook



