Publish Date - February 27, 2025 / 01:23 PM IST,
Updated On - February 27, 2025 / 01:23 PM IST
Road Accident in Jabalpur/ Source- IBC24 File Photo
HIGHLIGHTS
3 की मौत: पिकअप वाहन पलटने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
20 घायल: बुजुर्गों समेत 20 लोग घायल हुए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
पुलिस की जांच जारी: पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
जबलपुर: Road Accident in Jabalpur मध्यप्रदेश के जबलपुर में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक पिकअप वाहन अनियंत्रित हो कर पलट गया। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि बुजर्गों समेत 20 लोग घायल हो गए।
Road Accident in Jabalpur मिली जानकारी के अनुसार, घटन बरेला थाना क्षेत्र की है। पिकअप वाहन में सवार लोग किसी समारोह या यात्रा से लौट रहे थे, जब यह वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। हादसे के कारण मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया और सभी घायलों को इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।