Global Investors Summit 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने उद्योगपतियों को किया संबोधित, कहा- ‘भारत नतीजे लाकर दिखाता है’

Global Investors Summit 2025: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज देश-विदेश के उद्योगपतियों का जमावड़ा लगा हुआ है।

  •  
  • Publish Date - February 24, 2025 / 12:38 PM IST,
    Updated On - February 24, 2025 / 12:41 PM IST

Global Investors Summit 2025 | Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • भोपाल में आज देश-विदेश के उद्योगपतियों का जमावड़ा लगा हुआ है।
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित समिट की शुरुआत पीएम नरेन्द्र मोदी ने की।
  • प्रधानमंत्री ने इस मौके पर मध्यप्रदेश सरकार की निवेश को प्रोत्साहित करने वाली 18 से अधिक नई नीतियां भी लॉन्च कीं।

Global Investors Summit 2025: भोपालः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज देश-विदेश के उद्योगपतियों का जमावड़ा लगा हुआ है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित समिट की शुरुआत पीएम नरेन्द्र मोदी ने की। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर मध्यप्रदेश सरकार की निवेश को प्रोत्साहित करने वाली 18 से अधिक नई नीतियां भी लॉन्च कीं। कार्यक्रम में प्रदेश की औद्योगिक संभावनाओं पर केंद्रित लघु फिल्म “मध्य प्रदेश-अनंत संभावनाएं” का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में उभरते भारत पर केंद्रित लघु फिल्म “इंडिया ग्रोथ स्टोरी” का भी प्रदर्शन भी किया गया।

read more: Action On Electricity Bill Payment : बिजली बिल नहीं भरने वाले हो जाएं सावधान, बकायेदारों के मकानों की कुर्की और सीलिंग शुरू, इन उपभोक्ताओं पर विभाग की नजर

समिट को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां आने में विलंब हुआ इसके लिए क्षमा चाहता हूं। बच्चों की असुविधा को देखते हुए मैंने अपना कार्यक्रम बदला। कल जब यहां पहुंचा तो ध्यान में आई की आज 10वीं-12वीं के बच्चों का एग्जाम है। उनका समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय एक है। इससे आशंका थी कि सिक्योरिटी के कारण रास्ते बंद हो जाएं तो बच्चों को एग्जाम जाने देने में कठिनाई हो जाए। ये कठिनाई न हो इसके कारण मैंने राजभवन से निकलने में देर की। मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में चाहे सामान्य जन हों चाहे नीतिगत जानकार हों। देश हों या फिर संस्थान हों। सभी को भारत से बहुत उम्मीदें हैं। पिछले कुछ हफ्तों में जो कमेंट आए हैं वो भारत के हर निवेशक का उत्साह बढ़ाने वाले हैं। विश्व बैंक ने कहा है भारत आने वाले सालों में ऐसे ही दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग इकॉनॉमी बना रहेगा।

एमपी ईवी क्रांति के लीडिंग स्टेट में से एक

पीएम मोदी ने कहा कि जिस एमपी में कभी खराब सड़कों के कारण बसें तक नहीं चल पाती थीं वो आज देश की ईवी क्रांति के लीडिंग स्टेट में से एक है। जनवरी 2025 तक करीब दो लाख ईवी एमपी में रजिस्टर्ड हुए। ये करीब 90 फीसदी ग्रोथ है। ये दिखाता है कि एमपी आज मैन्युफैक्चरिंग के नए सेक्टर्स के लिए भी शानदार डेस्टिनेशन बनता जा रहा है।

भारत नतीजे लाकर दिखाता है- मोदी

मोदी ने कहा कि यूएन की एक संस्था ने भारत को सोलर पावर की सुपर पावर कहा था। यह भी कहा, जहां कई देश सिर्फ बातें करते हैं, वहीं भारत नतीजे लाकर दिखाता है। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया है कि ग्लोबल एयरो स्पेस बम्स के लिए कैसे भारत एक बेहतरीन सप्लाई चेन के रूप में उभर रहा है। ग्लोबल सप्लाई चेन चैलेंजेस का जवाब वो भारत में देख रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया है कि ग्लोबल एयरो स्पेस बम्स के लिए कैसे भारत एक बेहतरीन सप्लाई चेन के रूप में उभर रहा है। ग्लोबल सप्लाई चेन चैलेंजेस का जवाब वो भारत में देख रहे हैं।

एमपी ने ट्रांसफॉर्मेशन का नया दौर देखा है- मोदी

मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश पॉपुलेशन के हिसाब से भारत का पांचवां बड़ा राज्य है। एग्रीकल्चर के मामले में भारत के टॉप के राज्यों में है। मिनरल के हिसाब से भी टॉप 5 राज्यों में है। एमपी को जीवनदायनी मां नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त है। एमपी में हर वो संभावना है जो इसे जीत के टॉप 5 राज्यों में ला सकता है। बीते दो दशकों में एमपी ने ट्रांसफॉर्मेशन का नया दौर देखा है।

एमपी को भी भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर के बूम का फायदा

मोदी ने कहा कि बीते दशक में भारत ने इंफ्रास्ट्रक्चर के बूम का दौर देखा है। इसका बहुत बड़ा फायदा एमपी को मिला है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे दो बड़े शहरों को जोड़ता है उसका बड़ा हिस्सा एमपी से गुजरता है। आज एमपी में 5 लाख किलोमीटर से अधिक का रोड नेटवर्क है। एमपी में लॉजिस्टिक से जुड़े सेक्टर की ग्रोथ तय है।

1. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 क्या है?

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 एक कार्यक्रम है जो भोपाल, मध्यप्रदेश में आयोजित हुआ है। इसमें देश-विदेश के उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया था, और इस समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश सरकार की निवेश को बढ़ावा देने वाली नीतियां लॉन्च कीं। यह समिट मध्यप्रदेश के उद्योग, निवेश और विकास की दिशा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था।

2. समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या बयान दिए?

समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है और उन्होंने मध्यप्रदेश को निवेश के लिए एक बेहतरीन गंतव्य बताया। उन्होंने यह भी बताया कि एमपी ने ट्रांसफॉर्मेशन का नया दौर देखा है और यहां उद्योग और मैन्युफैक्चरिंग के लिए बेहतरीन अवसर हैं।

3. मध्यप्रदेश में ईवी क्रांति के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि मध्यप्रदेश आज देश की ईवी क्रांति के लीडिंग स्टेट में से एक बन चुका है। जनवरी 2025 तक एमपी में लगभग 2 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स रजिस्टर्ड हो चुके हैं, जो लगभग 90% की वृद्धि दर्शाता है।

4. क्या मध्यप्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से निवेश आकर्षित हो रहा है?

हां, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश ने हाल के वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में भारी वृद्धि देखी है। विशेष रूप से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और 5 लाख किलोमीटर से अधिक के रोड नेटवर्क के कारण राज्य में लॉजिस्टिक से जुड़े सेक्टर की ग्रोथ की संभावना और भी बढ़ गई है।