PM मोदी ने चित्रकूट में रामभद्राचार्य से की मुलाकात, बोले- ‘उनका स्नेह मुझे अभीभूत कर देता है’

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरा सौभाग्य है, आज पूरे दिन मुझे अलग-अलग मंदिरों में प्रभु श्रीराम के दर्शन का अवसर मिला और संतों का आशीर्वाद भी मिला। विशेषकर संत रामभद्राचार्य जी का स्नेह जो मुझे मिलता है वह अभिभूत कर देता है।"

  •  
  • Publish Date - October 27, 2023 / 05:20 PM IST,
    Updated On - October 27, 2023 / 05:20 PM IST

PM Modi met Rambhadracharya in Chitrakoot: चित्रकूट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्रकूट में तुलसी पीठ के जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की। यहां पीएम मोदी ने तुलसी पीठ के जगद्गुरु रामभद्राचार्य के साथ तीन पुस्तकें- ‘अष्टाध्यायी भाष्य’, ‘रामानंदाचार्य चरितम्’ और ‘भगवान श्री कृष्ण की राष्ट्र लीला’ का विमोचन किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मेरा सौभाग्य है, आज पूरे दिन मुझे अलग-अलग मंदिरों में प्रभु श्रीराम के दर्शन का अवसर मिला और संतों का आशीर्वाद भी मिला। विशेषकर संत रामभद्राचार्य जी का स्नेह जो मुझे मिलता है वह अभिभूत कर देता है।”

read more:  Raipur-North Assembly Elections 2023: भाजपा ने इस नए चेहरे को उतारा मैदान में, कांग्रेस के इस उम्मीदवार से करेंगे मुकाबला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “दुनिया में इन हजारों वर्षों में कितनी ही भाषाएं आईं और चली गईं। नई भाषाओं ने पुरानी भाषाओं की जगह ले ली। लेकिन हमारी संस्कृत आज भी उतनी ही अक्षुण्ण और अटल है। संस्कृ​त समय के साथ परिष्कृत तो हुई लेकिन प्रदूषित नहीं हुई।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “दूसरे देश के लोग मातृभाषा जाने तो ये लोग प्रशंसा करेंगे लेकिन संस्कृत भाषा जानने को ये पिछड़ेपन की निशानी मानते हैं। इस मानसिकता के लोग पिछले एक हजार साल से हारते आ रहे हैं और आगे भी कामयाब नहीं होंगे।”

read more:  CG Saraipali Vidhansabha News: बागी किस्मत लाल ने किया चौंकाने वाला खुलासा.. बताया इस वजह से काटा गया टिकट, चातुरी ने भी तोड़ी चुप्पी