पुलिस स्थापना दिवस: CM शिवराज बोले- नक्सलवाद के नेटवर्क को हमने तोड़ा, पुलिस के खाते में एक नहीं अनेक उपलब्धियां

अपने संबोधन में सीएम शिवराज ने कहा कि आज मप्र पुलिस के स्थापना दिवस पर गर्व के साथ बधाइयां देता हूं।

  •  
  • Publish Date - December 17, 2021 / 10:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

भोपाल। पुलिस स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में CM शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। अपने संबोधन में सीएम शिवराज ने कहा कि आज मप्र पुलिस के स्थापना दिवस पर गर्व के साथ बधाइयां देता हूं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

पुलिस के खाते में एक नहीं अनेक उपलब्धियां उस पर मुझे गर्व है। आज चंबल के बीहड़ो में डकैतों के बंदूकों की आवाज नही गूंजती। नक्सलवाद के नेटवर्क को हमने तोड़ा है। मुझे विश्वास है मप्र पुलिस नक्सलवाद का पूरी तरह से सफाया करेगी। लगातार हमारी पुलिस काम कर रही है।

यह भी पढ़ें: ‘जब बलात्कार अपरिहार्य हो, तो लेट जाओ और इसका आनंद लो’ सदन में इस राज्य के कांग्रेस विधायक ने दिया विवादित बयान

सीएम ने कहा कि आज 4 चुनौतियाँ हमारे सामने है। पहली आज भी हमारी प्राथमिकता में महिला सुरक्षा है। इस दिशा में और क्या बेहतर कर सकते है उस पर सोचे। दूसरा- ड्रग्स की समस्या, तीसरा- सायबर क्राइम । इन्हें खत्म करना एक बड़ी चुनौती है। इसमें और अधिक प्रयास करेंगे तो 1 भी अपराधी बच नहीं पाएगा।

यह भी पढ़ें: लोन दिलवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का पर्दाफाश, आरोपियों के साथ मिला हुआ था बैंक का सेल्समैन