2 Smugglers Arrested In Neemuch: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 191 किलो डोडा चूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

2 Smugglers Arrested In Neemuch: पुलिस की टीम ने एक बिना नंबर की सफेद ब्रेजा कार से 191 किलो डोडाचूरा बरामद किया।

  •  
  • Publish Date - April 11, 2025 / 11:03 AM IST,
    Updated On - April 11, 2025 / 02:43 PM IST

2 Smugglers Arrested In Neemuch/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • नीमच जिले में नयागांव पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की।
  • पुलिस की टीम ने एक बिना नंबर की सफेद ब्रेजा कार से 191 किलो डोडाचूरा बरामद किया।
  • कार में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

नीमच: 2 Smugglers Arrested In Neemuch: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में नयागांव पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की। पुलिस की टीम ने एक बिना नंबर की सफेद ब्रेजा कार से 191 किलो डोडाचूरा बरामद किया। कार में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें: Vivo V50e Price in India: Eye-AF वाला कैमरा, Ultra-Slim Quad-Curved डिस्प्ले, लग्जरी डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च हुआ वीवो का ये स्मार्टफोन

पुलिस ने नाकेबंदी कर तस्करों को पकड़ा

2 Smugglers Arrested In Neemuch:  मुखबिर से सूचना मिली थी कि, एक ब्रेजा कार में भारी मात्रा में मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। सूचना पर नीमच-निंबाहेड़ा हाईवे पर नयागांव रेलवे फाटक के पास पुलिस ने नाकाबंदी की। इसी दौरान कुछ देर बाद एक सफेद ब्रेजा कार आती दिखी। पुलिस ने उसे रोका और तलाशी लेने पर कार से 11 काले प्लास्टिक के कट्टों में भरा 191 किलो डोडाचूरा मिला।

यह भी पढ़ें: Guna Crime News: भांजे ने की मामा की खौफनाक हत्या! इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा, परिजनों के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

2 Smugglers Arrested In Neemuch:  कार चला रहे युवक किशनलाल पिता शंकरलाल, उम्र 27 साल, निवासी ग्राम गुरजनिया, थाना गंगरार, जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान को पकड़ा गया। उसके साथ शिवलाल उर्फ सत्यनारायण पिता भेरूलाल जाट, उम्र 25 साल, निवासी ग्राम डड़वा, थाना राशमी, जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान भी था। दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच जारी है।