Reported By: Vinod Wadhwa
,Brother-sister suicide in Ratlam: Image Source-IBC24
रतलाम: Brother-sister suicide in Ratlam जिले में भाई-बहन के सुसाइड का मामला का सामने आया है। जानकरा गांव में चचेरे भाई-बहन ने सुसाइड किया है। 16 साल की बहन ने घर में जहर खाया तो 20 साल के चचेरे ने भाई ने पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों की मौत का कारण सामने नहीं आया है। मृतक भाई की 5 दिन पहले ही शादी हुई थी।
Brother-sister suicide in Ratlam दरअसल बाजना तहसील की जानकरा गांव में रहने वाली रीता चारेल ने अपने घर में ही कीटनाशक पी लिया उस समय घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। घर वाले आए तो युवती कि तबीयत बिगड़ गई , परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर निकले, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं इस घटना के घंटे बाद ही पास में रहने वाले चचेरे भाई राजपाल खारेल ने जंगल में फांसी लगाकर जान दे दी। गांव के लोग जंगल में गए तो घटना का पता लगा। दोनों मृतको के घर आसपास है। इन दोनों की मौत के कारण सामने नहीं आ पाए हैं । राजपाल की शादी 20 जनवरी को हुई है जबकि शादी के 5 दिन बाद यह घटना सामने आने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। बाजना थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। दोनों के ही परिवार खेती किसानी और मजदूरी करते हैं।