Reported By: Vinod Wadhwa
,This browser does not support the video element.
रतलाम: Chachi Torture Minor Bhatiji देश में कड़े कानून होने के बाद भी बेटियों के साथ अत्याचार के मामले में कम नहीं हो रहे हैं। घर के बाहर तो छोड़िए जनाब यहां घर के भीतर भी बेटियां सुरक्षित नहीं है। जी हां नाबालिग बच्ची के साथ अत्याचार के ये मामला मध्यप्रदेश के रतलाम से सामने आया है, जहां चाची ने 13 साल की भतीजी के साथ अत्याचार किया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है। फिलहाल पीड़िता के नाना की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Chachi Torture Minor Bhatiji मिली जानकारी के अनुसार मामला दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाली एक महिला तलाक के बाद अपनी बेटी को दादी के पास छोड़कर चली गई थी। नाबालिग बेटी अब अपनी दादी और चाचा—चाची के साथ रहती थी। लेकिन बीते दिनों किसी बात को लेकर चाची नाराज हो गई और उसने नाबालिग भतीजी के साथ जमकर मारपीट की। भतीजी के साथ मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद पीड़िता के नाना ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता नाना का आरोप है कि पीड़िता के साथ चाची आए दिन अत्याचार करती है। फिलहाल नाना की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।