Pravesh Agarwal Death Case: कारोबारी प्रवेश अग्रवाल की मौत की वजह आई सामने, इस छोटी से गलती ने ले ली शोरूम मालिक की जान

Pravesh Agarwal Death Case: उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल की मौत की वजह आई सामने, इस छोटी से गलती ने ले ली शोरूम मालिक की जान

Durg Crime News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कारोबारी प्रवेश अग्रवाल की मौत की वजह आई सामने।
  • घर में अखंड ज्योति वाला दीपक जल रहा था और इसी के कारण आग लगी।
  • कारोबारी प्रवेश अग्रवाल की पत्नी और बेटी का इलाज जारी है।

Pravesh Agarwal Death Case: इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में तीन मंजिलों वाली इमारत के पेंटहाउस में गुरवार सुबह आग लगने से एक प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी के शोरूम के मालिक की मौत हो गई। पुलिस की एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस निरीक्षक नीतू सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि लसूड़िया थाना क्षेत्र के तीन मंजिला भवन में गुरूवार सुबह पांच बजे के आस-पास आग लगी।

यह भी पढ़ें: Ratan Lal Dangi IPS News: आईपीएस रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का आरोप.. 2011 बैच के अफसर आनंद छाबड़ा करेंगे मामलें की जांच..

कैसा हुआ हादसा?

Pravesh Agarwal Death Case: पुलिस निरीक्षक नीतू सिंह ने  बताया कि, इस भवन के निचले तलों पर चारपहिया वाहन निर्माता कंपनी का शोरूम है, जबकि तीसरी मंजिल पर बने पेंटहाउस में शोरूम के मालिक प्रवेश अग्रवाल का परिवार रहता है। नीतू सिंह ने बताया, ‘‘शुरुआती तौर पर पता चला है कि अग्रवाल के घर में बने देवस्थान में अखंड ज्योति वाला दीपक जल रहा था। इस दीपक के कारण उनके घर में आग लगी। धीरे-धीरे पूरे घर में धुआं भर गया और इसमें रहने वाले लोगों का दम घुटने लगा।’’

यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav CM Face: आख़िरकार मान गए राहुल गांधी.. तेजस्वी यादव होंगे बिहार CM का चेहरा.. दो डिप्टी CM का भी फार्मूला..

पुलिस कर रही अग्निकांड की जांच

Pravesh Agarwal Death Case: पुलिस निरीक्षक ने बताया कि अग्निकांड के वक्त अग्रवाल, उनकी पत्नी और दो नाबालिग बेटियां घर में सो रही थीं। उन्होंने बताया, ‘‘इस घटना में शोरूम मालिक प्रवेश अग्रवाल की मौत हो गई है। उनकी पत्नी और बड़ी बेटी अस्पताल में भर्ती है। चिकित्सक उसकी हालत पर निगाह रख रहे हैं। उनके परिवार के बाकी सदस्य सुरक्षित हैं।’’ पुलिस निरीक्षक ने बताया कि अग्निकांड की विस्तृत जांच की जा रही है।