Reported By: Dhanendra Pratap Singh
,MP Crime News
MP Crime News मऊगंज : मध्य प्रदेश के मऊगंज से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। 15 साल की एक नाबालिग के साथ स्कूल में ले जाकर 3 दरिंदो ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। इस पूरी घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों की शिकायत पर फ़िलहाल तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकरी के अनुसार पूरा मामला लौर थाना क्षेत्र का है। किशोरी शुक्रवार की शाम हैंडपंप से पानी भरने गई हुए थी। इसी दौरान गांव के तीन युवक उसे जबरदस्ती स्कूल परिसर में खींच के ले गए और वहां उसके साथ गैंगरेप किया और फिर उसे वहीं छोड़ कर भाग गए। लम्बे समय तक जब नाबालिग घर नहीं लौटी तो चिंतित परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बेहोशी के हालत में किशोरी स्कूल परिसर में परिजनों को मिली, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
MP Crime News किशोरी ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। इसके बाद परिजनों ने घटना की शिकयत पुलिस थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली इसके साथ तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपी में एक नाबालिग भी शामिल है। फ़िलहाल किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज जारी है।