Reported By: Dhanendra Pratap Singh
,Rewa News/Image Source: IBC24
रीवा: Rewa News: गुढ़ थाने में पदस्थ महिला एसआई रन्नू रावत का भद्दी-भद्दी गालियाँ देने और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वह जमीनी विवाद की जांच करने फरियादी के घर पहुंची थीं। यह घटना गुढ़ थाना क्षेत्र के नगर परिषद गुढ़ वार्ड क्रमांक 02 की है।
वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। कुछ दिन पूर्व भी पैसे मांगते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तत्कालीन पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने उन्हें निलंबित किया था। वहीं अपनी आदतों से मजबूर रन्नू रावत का गाली-गलौज वाला वीडियो फिर से वायरल हो रहा है।
Rewa News: पूरे मामले की जानकारी देते हुए आईजी गौरव राजपूत ने कहा कि यदि कोई भी पुलिस अधिकारी सोशल मीडिया पर या कहीं भी अनर्गल बातें करता है तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।