Rewa Rojgar Mela 2025/Image Source: IBC24
रीवा: Rewa Rojgar Mela 2025: बेरोजगार युवाओं और युवतियों के लिए रोजगार का बड़ा अवसर तैयार है। रीवा के औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में 19 नवंबर को भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर की लगभग 24 कंपनियां बंपर भर्ती के लिए भाग लेंगी।
जिला प्रशासन, रोजगार कार्यालय और औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के संयुक्त प्रयास से हजारों बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस मेले में 3500 से अधिक पढ़े-लिखे युवाओं और युवतियों को उनकी योग्यता के अनुसार पद और वेतन दिए जाने की संभावना है। औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य ने बताया कि रोजगार मेले के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
Rewa Rojgar Mela 2025: इसमें लगभग 14 कर्मचारी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के होंगे, साथ ही कलेक्टर रीवा के निर्देशन में जिला प्रशासन और रोजगार कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे। मौके पर निगमा पैक्ट्रान प्राइवेट लिमिटेड (इंदौर), एमआरएफ टायर (गुजरात), टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (बैंगलोर), टाटा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (गुजरात), हायर अप्लायंसेज इंडिया लिमिटेड जैसी कंपनियां हिस्सा लेंगी और बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।