Police Officer Suspended News: कोतवाली के SI और ASI सस्पेंड.. बिना अफसरों को सूचना दिए कर दिया था ये काम, रडार पर थे दोनों अफसर

दोनों पुलिस कर्मियों आरोप है कि इसी महीने 01–02 नवंबर 2025 की दरमियानी रात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई, लेकिन इसकी जानकारी कार्रवाई के पहले और बाद में वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी गई।

Police Officer Suspended News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • रीवा में दो अफसर निलंबित
  • जुआ कार्रवाई पर उठे सवाल
  • विभाग में हड़कंप मचा

Police Officer Suspended News: रीवा: शहर के कोतवाली थाने में पदस्थ कार्यवाहक उप निरीक्षक ललन सिंह नेताम और सहायक उप निरीक्षक रामनिवास बागरी पर पुलिस विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एकाएक हुई इस कार्रवाई से विभाग के दुसरे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

क्यों हुई अफसरों पर कार्रवाई?

दरअसल उप निरीक्षक और सहायक उपनिरीक्षक को वरिष्ठ अधिकारियों को बिना सूचना दिए जुआ एक्ट की कार्रवाई करने और कार्रवाई में संदिग्धता पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।.

जुआ के खिलाफ कार्रवाई संदिग्ध

Police Officer Suspended News: बता दें कि, दोनों पुलिस कर्मियों आरोप है कि इसी महीने 01–02 नवंबर 2025 की दरमियानी रात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई, लेकिन इसकी जानकारी कार्रवाई के पहले और बाद में वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी गई। साथ ही पूरी कार्रवाई संदिग्ध और पक्षपाती प्रतीत हो रही है। प्रथम दृष्टया दोनों कर्मियों की गंभीर लापरवाही और संदिग्ध आचरण पाया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:

प्र.1: रीवा में किन पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया है?

उ.1: उप निरीक्षक ललन सिंह नेताम और एएसआई रामनिवास बागरी निलंबित किए गए हैं।

प्र.2: निलंबन की वजह क्या बताई गई है?

उ.2: बिना सूचना संदिग्ध जुआ कार्रवाई और वरिष्ठों को जानकारी न देने के कारण।

प्र.3: कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में क्या स्थिति है?

उ.3: निलंबन के बाद विभाग में हड़कंप और सख्ती का माहौल है।