Headmaster Ki Dande Se Pitai| Photo Credit: IBC 24 File
This browser does not support the video element.
Headmaster Ki Dande Se Pitai: रीवा। शिक्षा के मंदिर में इन दिनों शक्षकों का शराब के नशे में धूत होकर पहुंचना बेहद आम बात हो गई है। सोशल मीडिया पर आए दिन इस तरह के वीडियो भी सामने आते रहते हैं। एक ऐसा ही वीडियो मध्यप्रदेश के रीवा से वायरल हो रहा है, जिसमें संकुल प्राचार्य, प्रधानाचार्य की पिटाई करते नजर आए।
दरअसल, शिक्षकों की शिकायत पर संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी जांच करने के लिए शासकीय हाई स्कूल जवा पहुंचे हुए थे। इस दौरान प्रधानाचार्य मुन्ना लाल कोल नशे में धुत मिले। मुन्ना लाल को शराब के नशे में देखकर वे अपना आपा खो बैठे। वीडियो में संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी, प्रधानाचार्य मुन्ना लाल कोल को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पहले तो नशे में धुत प्रधानाचार्य का वीडियो बनाया, जिसे प्रमाण के तौर पर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा। इसके बाद त्रिपाठी ने प्रधानाचार्य मुन्ना लाल को डंडे से पीटना शुरू किया। संकुल प्राचार्य ने एक मजबूत डंडा खास तौर पर प्रधानाचार्य की पिटाई के लिए मंगवाया था। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी भी जवाब नहीं दे पा रहे हैं।
प्रिंसिपल का कहना है कि, मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। मेरे साथ लाठी-डंडे से मारपीट की गई। जाति सूचक शब्द का प्रयोग भी किया गया। मैंने लाठी-डंडे से हो रही मारपीट के दौरान भी बिल्कुल अभद्रता नहीं की। मुझे न्याय मिलना चाहिए। संकुल प्राचार्य मेरे साथ मारपीट करने के इरादे से आए थे। वहीं, संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी का कहना है कि प्रधानाचार्य मुन्ना लाल कोल शराब के नशे में स्कूल पहुंचा था। मैं जांच करने के लिए गया था। मुन्ना लाल मुझे वहां शराब के नशे में मिला। इस वजह से मैंने थोड़ी सख्ती दिखाई। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने कहा है कि जवा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि घटना की गहनता से जांच करें और वैधानिक कार्रवाई करें।