Reported By: Nafees Khan
,Sagar News/Image Source: IBC24
सागर: Sagar News: शहर के मोतीनगर इलाके में जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को जगह-जगह विधायक, सांसद और महापौर लापता के पोस्टर लगाए। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर गरीबों के मकान तोड़े गए लेकिन ये जनप्रतिनिधि एक भी बार प्रभावित लोगों से मिलने नहीं पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, सागर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जाटव के नेतृत्व में शहर के मोतीनगर इलाके में ये पोस्टर लगाए गए जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक कार्यालय का घेराव भी किया। महेश जाटव ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर गरीबों के मकानों पर बुलडोजर चला दिया गया लेकिन जनप्रतिनिधि वहां नहीं पहुंचे।
Sagar News: उन्होंने आरोप लगाया कि अतिक्रमण के नाम पर जिला प्रशासन पक्षपात कर रहा है और लोगों पर कार्रवाई कर रहा है। इस कार्रवाई के बाद सागर शहर में कांग्रेस द्वारा लगाए गए पोस्टरों ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।