Samrat Vikramaditya Mahanatya In Delhi: सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का समापन आज, केंद्रीय गृह मंत्री से शाह होंगे कार्यक्रम में शामिल

Samrat Vikramaditya Mahanatya In Delhi: विक्रमोत्सव अंतर्गत सम्राट विक्रमादित्य पर दिल्ली में महानाट्य के महामंचन का आज समापन होगा।

  •  
  • Publish Date - April 14, 2025 / 08:25 AM IST,
    Updated On - April 14, 2025 / 08:25 AM IST

Samrat Vikramaditya Mahanatya In Delhi: image credit: ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • विक्रमोत्सव अंतर्गत सम्राट विक्रमादित्य पर दिल्ली में महानाट्य के महामंचन का आज समापन होगा।
  • समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

भोपाल: Samrat Vikramaditya Mahanatya In Delhi: विक्रमोत्सव अंतर्गत सम्राट विक्रमादित्य पर दिल्ली में महानाट्य के महामंचन के समापन अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Minister Shivraj Singh Chouhan Meeting: कृषि मंत्री ने फसलों की बुवाई, कटाई और खरीदी का अफसरों से पूछा हाल, शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक में कही ये बड़ी बात

Samrat Vikramaditya Mahanatya In Delhi: उल्लेखनीय है कि सांस्कृतिक अभ्युदय से समृद्धि पथ पर अग्रसर मध्यप्रदेश के थीम पर गत 12 अप्रैल से विक्रम संवत के प्रवर्तक सम्राट विक्रमादित्य के महानाट्य का 3 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। 14 अप्रैल को भी महानाट्य का मंचन माधवदास पार्क लाल किला दिल्ली में शाम 7 बजे से 9 बजे तक होगा। इस अवसर पर आर्ष भारत, मध्यप्रदेश में पर्यटन तथा मध्यप्रदेश के व्यंजनों को भी प्रदर्शित किया गया है।