Satna News: बोरवेल में गिरीं दो नाबालिग लड़कियां, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

Satna News: सतना में दो लड़कियां बोरवेल में गिरीं, एक का शव बरामद

  •  
  • Publish Date - July 13, 2025 / 11:44 PM IST,
    Updated On - July 14, 2025 / 12:06 AM IST

CBI Raid On Ambani House/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • गांव में खेत में बने बोरवेल में दो नाबालिग लड़कियां गिरी
  • फसल की रोपाई के दौरान हुई घटना

सतना: Satna News, मध्यप्रदेश में सतना जिले के एक गांव में खेत में बने बोरवेल में दो नाबालिग लड़कियां रविवार को गिर गईं जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरी लड़की की तलाश जारी है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना नागौद तहसील के हिलौंधा गांव में फसल की रोपाई के दौरान हुई। नागौद के थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि नागौद थाना क्षेत्र में सलैया हार निवासी छग्गू अहिरवार के परिवार के लोग हिलौंधा गांव के बीच स्थित एक खेत में धान की रोपाई के लिए गए थे।

Satna News, उन्होंने बताया कि इसी दौरान छग्गू अहिरवार की बेटी सोमवती (16) और संतोष अहिरवार की बेटी दुर्गा (10) भी खेत में पहुंचीं। पांडेय ने बताया कि खेत में पानी भरा होने के कारण उन्हें बोरवेल का पता नहीं चल सका और वे उसमें गिर गईं।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही नागौद एसडीएम जीतेन्द्र वर्मा पुलिस बल के साथ तत्काल घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे सोमवती का शव बोरवेल से निकाल लिया गया। पांडेय ने बताया कि दुर्गा की तलाश की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि खेत में पानी भरा होने और अंधेरा होने की वजह से बचाव अभियान में दिक्कतें आ रही हैं।

read more:  Chhattisgarh Coal Scam : कोल लेवी घोटाले में सीबीआई की एंट्री, सरकार ने दी औपचारिक मंजूरी, सिंडिकेट बनाकर की जा रही

read more:  कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जनकल्याण की अनदेखी, ध्रुवीकरण पर ध्यान केंद्रित करने का आरोप लगाया