Reported By: Kavi Chhokar
,Sehore College Student Suicide News/Image Credit: IBC24 File Photo
Sehore College Student Suicide News: सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया गया है की घटना बीती रात की है। आज जब घटना की सूचना परिजनों को मिली तो परिजन लाश लेकर सीहोर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए, जहां एक कार में लाश लेकर रखी हुई थी और परिजन कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों से दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस अवसर पर प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।
जानकारी के अनुसार, शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर के भोपाल नाके के पास स्थित है। इसी कॉलेज के पास छात्रावास भी स्थित है। इस छात्रावास में बीती रात 19 साल की रक्षा नायक नाम की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस को घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। बताया गया है कि आज छात्रा के परिजन एक कार में लाश लेकर सीहोर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां पर जिला परिषद मुरादाबाद के नारे लगाते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है कि इस मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।
छात्रा के परिजनों का खुलकर आरोप है की छात्रा ने जब फांसी लगाई तो कॉलेज प्रबंधन की ओर से उनको सूचना नहीं दी गई और खुद ही लाश को उतार कर अस्पताल ले गए। बाद में अस्पताल अस्पताल की ओर से पुलिस को सूचना मिली है। कॉलेज की ओर से इस मामले में कोई भी अधिकारी या टीचर नहीं पहुंचा है और छात्रा का पीएम करने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी गई। परिजनों ने बताया कि उन्होंने कालेज प्रबंधन से संबंध में पूछा तो कॉलेज प्रबंधन उन्हे कह रहा है कि मृतिका छात्रा का किसी से प्रेम प्रसंग था। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को मरने में बाद बदनाम किया जा रहा है।
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र यादव का कहना है कि, अस्पताल से मामले में सूचना मिली थी, जिसके बाद मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। कॉलेज प्रबंधन द्वारा जो बयान दिया जा रहा है उस संबंध में पुलिस का कहना है कि पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। प्रशासन को ज्ञापन देने पहुंचे मृतका के परिजनों को एसडीएम तन्मय वर्मा ने आश्वासन दिया है कि मामले में प्रशासन जांच कराएगी।