Pandit Pradeep Mishra Got Head Injury : कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा हुए लहूलुहान, सिर में लगी गंभीर चोट, इस वजह से हुआ ये हादसा

Pandit Pradeep Mishra Got Head Injury: महादेव की होली के दौरान रंगों के बीच फेंके गए नारियल से चोट लगने के कारण सिर में गंभीर चोट लगी है।

Pandit Pradeep Mishra Got Head Injury : कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा हुए लहूलुहान, सिर में लगी गंभीर चोट, इस वजह से हुआ ये हादसा

Depression Ka upay by Pandit Pradeep Mishra

Modified Date: April 1, 2024 / 03:20 pm IST
Published Date: April 1, 2024 3:14 pm IST

Pandit Pradeep Mishra Got Head Injury : सिहोर। इस समय यह बड़ी खबर आ रही है ​जहां कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर पर गंभीर चोट लग गई है। लाखो की संख्या में उपस्थित भक्तों के बीच पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि आष्टा में आयोजित महादेव की होली के दौरान रंगों के बीच फेंके गए नारियल से चोट लगने के कारण सिर में गंभीर चोट लगी है जिसके कारण चिकित्सकों ने पंडित प्रदीप मिश्रा को कथा न करने का सुझाव दिया। पंडित मिश्रा ने बताया कि कथा अगले एक महीने तक कही भी नहीं होगी। वही अगले साल यह कथा आयोजित की जाएगी। जिसका सारा खर्चा कुबरेश्वर समिति सीहोर के द्वारा किया जाएगा।

read more : Deputy CM Arun Sao on Congress: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ‘भूपेश है तो भरोसा है’ के नारे पर ली चुटकी, जानें क्या कहा ऐसा कि मच गया सियासी बवाल… 

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से कथा को निरस्त किया जा रहा है। आगामी कई आयोजन भी निरस्त किए गए हैं। अगले साल मनासा में फिर से कथा होगी और उस कथा का समूचा खर्च विथलेश सेवा समिति उठाएगी।

 ⁠

 

बता दें कि 01 से 07 अप्रैल तक मनासा के अक्षत नगर कॉलोनी के समीप यह कथा का आयोजन होना था। जिसकी संपूर्ण तैयारियां पूर्ण हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष में मनासा में पुनः जाकर कथा करेंगे और यजमान यही रहेंगे, लेकिन कथा का खर्च उनकी समिति उठेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years