Pandit Pradeep Mishra Got Head Injury : कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा हुए लहूलुहान, सिर में लगी गंभीर चोट, इस वजह से हुआ ये हादसा
Pandit Pradeep Mishra Got Head Injury: महादेव की होली के दौरान रंगों के बीच फेंके गए नारियल से चोट लगने के कारण सिर में गंभीर चोट लगी है।
Depression Ka upay by Pandit Pradeep Mishra
Pandit Pradeep Mishra Got Head Injury : सिहोर। इस समय यह बड़ी खबर आ रही है जहां कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर पर गंभीर चोट लग गई है। लाखो की संख्या में उपस्थित भक्तों के बीच पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि आष्टा में आयोजित महादेव की होली के दौरान रंगों के बीच फेंके गए नारियल से चोट लगने के कारण सिर में गंभीर चोट लगी है जिसके कारण चिकित्सकों ने पंडित प्रदीप मिश्रा को कथा न करने का सुझाव दिया। पंडित मिश्रा ने बताया कि कथा अगले एक महीने तक कही भी नहीं होगी। वही अगले साल यह कथा आयोजित की जाएगी। जिसका सारा खर्चा कुबरेश्वर समिति सीहोर के द्वारा किया जाएगा।
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से कथा को निरस्त किया जा रहा है। आगामी कई आयोजन भी निरस्त किए गए हैं। अगले साल मनासा में फिर से कथा होगी और उस कथा का समूचा खर्च विथलेश सेवा समिति उठाएगी।
बता दें कि 01 से 07 अप्रैल तक मनासा के अक्षत नगर कॉलोनी के समीप यह कथा का आयोजन होना था। जिसकी संपूर्ण तैयारियां पूर्ण हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष में मनासा में पुनः जाकर कथा करेंगे और यजमान यही रहेंगे, लेकिन कथा का खर्च उनकी समिति उठेगी।

Facebook



