Shahdol News: युवक ने गर्ल फ्रेंड के मोबाइल से परिजनों को भेजी खून से लथपथ तस्वीरें, फिर रची खुद के अपहरण की साजिश, वजह जान हैरान हुए लोग
Shahdol News: युवक ने गर्ल फ्रेंड के मोबाइल से परिजनों को भेजी खून से लथपथ तस्वीरें, फिर रची खुद के अपहरण की साजिश, वजह जान हैरान हुए लोग
Shahdol News
शहडोल। Shahdol News: शहडोल के कोतवाली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में रहने वाले 20 वर्षीय युवक अय्यान खान ने कर्ज चुकाने के लिए अपनी अपहरण की साजिश रची थी और उसने अपनी गर्ल फ्रेंड के मोबाइल से परिजनों को खून से लथपथ एक फोटो व ऑडियो मोबाइल पर भेजा था। मामला बीती रात का है जब युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पंहुचा तो पुलिस ने उसे धर दबोचा और युवक से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि,युवक के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराया था कि अय्यान खान का एक फोटो व ऑडियो आया है जिसमें वह किसी बड़ी मुसीबत में है। जब पुलिस ने मामले कि जाँच की तो पता चला कि युवक ने खुद अपने अपहरण कि साजिस रचा था।
Shahdol News: मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि युवक ने कर्ज जुकाने व गर्लफ्रेंड को घूमने के लिए ये पूरी साजिश रची गई थी। फिलहाल इस मामले की जाँच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



