Kinnar Fight Viral Video: आपस में भिड़े किन्नरों के दो गुट, थाने के सामने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, वायरल हुआ वीडियो

Kinnar Fight Viral Video: आपस में भिड़े किन्नरों के दो गुट, थाने के सामने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, वायरल हुआ वीडियो

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 04:51 PM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 04:51 PM IST

Kinnar Fight Viral Video/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • किन्नर के दो गुटों में विवाद
  • ट्रेन में वसूली को लेकर हुआ विवाद
  • पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठियां चलाई।

शाजपुर। Kinnar Fight Viral Video: शुजालपुर में किन्नरों के दो गुटों के बीच ट्रेन में बख्शीश मांगने के क्षेत्र को लेकर विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। इसके चलते शनिवार को भोपाल से शुजालपुर पहुंचे किन्नरों ने थाने के सामने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस से हुई कहा सुनी के बाद लाठियां भी किन्नरों पर चलाई गई।

Read More: Mohammed Amir IPL 2026: आईपीएल खेलेगा पाकिस्तान का यह स्टार गेंदबाज!.. 2026 के सीजन में होगा शामिल, खुद ही किया यह बड़ा दावा

बता दें कि, घटना 7 मार्च की रात की है, जब उज्जैन से रीवा एक्सप्रेस में भोपाल जा रहे किन्नरों के साथी उज्जैन निवासी कपिल राठौर और राज ठाकुर को शुजालपुर के किन्नरों ने बैरछा रेलवे स्टेशन से शुजालपुर लाकर मारपीट की। दोनों घायल हुए है और वे भोपाल में किन्नर शिरीन गुरु के साथ रहते हैं।

Read More: Cyber ​​Thugs Gang: साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़, 2 महिला समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, जानें कैसे देते थे वारदात को अंजाम 

Kinnar Fight Viral Video: शुजालपुर के किन्नरों ने भोपाल के किन्नरों को अपने क्षेत्र में बख्शीश मांगने पर रोका था, जिससे विवाद शुरू हुआ। भोपाल के किन्नरों ने शुजालपुर में प्रदर्शन किया और पुलिस से कहा सुनी हुई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठियां चलाई।