Kinnar Fight Viral Video/ Image Credit: IBC24
शाजपुर। Kinnar Fight Viral Video: शुजालपुर में किन्नरों के दो गुटों के बीच ट्रेन में बख्शीश मांगने के क्षेत्र को लेकर विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। इसके चलते शनिवार को भोपाल से शुजालपुर पहुंचे किन्नरों ने थाने के सामने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस से हुई कहा सुनी के बाद लाठियां भी किन्नरों पर चलाई गई।
बता दें कि, घटना 7 मार्च की रात की है, जब उज्जैन से रीवा एक्सप्रेस में भोपाल जा रहे किन्नरों के साथी उज्जैन निवासी कपिल राठौर और राज ठाकुर को शुजालपुर के किन्नरों ने बैरछा रेलवे स्टेशन से शुजालपुर लाकर मारपीट की। दोनों घायल हुए है और वे भोपाल में किन्नर शिरीन गुरु के साथ रहते हैं।
Kinnar Fight Viral Video: शुजालपुर के किन्नरों ने भोपाल के किन्नरों को अपने क्षेत्र में बख्शीश मांगने पर रोका था, जिससे विवाद शुरू हुआ। भोपाल के किन्नरों ने शुजालपुर में प्रदर्शन किया और पुलिस से कहा सुनी हुई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठियां चलाई।