Sheopur News: चोरी का आइडिया देख चकरा गया पुलिस का माथा, जब दुकान से लाखों रुपयों के साथ चांदी के सिक्के उड़ा ले गए शातिर

चोरी का आइडिया देख चकरा गया पुलिस का माथा, जब दुकान से लाखों रुपयों के साथ चांदी के सिक्के उड़ा ले गए शातिर The miscreants took away goods worth lakhs from the shop

Sheopur News: चोरी का आइडिया देख चकरा गया पुलिस का माथा, जब दुकान से लाखों रुपयों के साथ चांदी के सिक्के उड़ा ले गए शातिर

The miscreants took away goods worth lakhs of rupees and silver coins from the shop

Modified Date: April 9, 2023 / 02:22 pm IST
Published Date: April 9, 2023 2:21 pm IST

The miscreants took away goods worth lakhs from the shop: श्योपुर। गणेश बाजार स्थित दुकान पर अज्ञात चोरों ने शातिर तरीके शटर में बांस की बल्ली बांधकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने दुकान की शटर तोड़कर दुकान से नगदी सहित करीब 4 से 5 लाख रुपये के समान की चोरी की है। शटर तोड़ने की घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, वहीं पुलिस ने मौका मुआयना करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Read more: आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, करीब 20 किसानों की 100 बीघा से ज्यादा गेहूं की फसल जलकर खाक 

मामला शहर के गणेश बाजार में स्थित किराना दुकान का है। यहां अज्ञात चोरों ने दुकान की शटर में बांस की बल्ली बांधकर सबसे पहले दुकान का शटर तोड़ा। इसके बाद एक चोर दुकान के अंदर घुसा। सफेद धोती कुर्ता पहने हुए दूसरा चोर दुकान से दूसरी ओर जाकर निगरानी कर रहा था।

Read more: भतीजी के साथ चाचा सहित तीन आरोपियों ने किया था घिनौना काम, 3 साल बाद ऐसे हुआ खुलासा 

The miscreants took away goods worth lakhs from the shop: बाद में चोरों ने एक-एक करके नगदी सहित करीब 4 से 5 लाख रुपये और चांदी के सिक्के पार कर दिया। पुलिस इस मामले में अलर्ट हो गयी है और अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है, वहीं सीसीटीवी की मदद से आरोपियो को तलाश कर रही है । IBC24 से स्वदेश भारद्वाज की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में