Women beat up parshad
This browser does not support the video element.
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपूर जिले से एक मामला सामने आया है, जहां महिलाओं ने की पार्षद की पिटाई कर दी है। बता दें कि महिलाओं ने नगरपालिका के सामने ही वार्ड 14 के आप पार्टी के पार्षद को पीटा है। बताया जा रहा है, कि पार्षद आवास के नाम पर मांग 10 हजार रुपए रहे थे, जिसके चलते महिलाओं का गुस्सा फूटा और उन्होंने पार्षद की पिटाई कर दी। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र है।