Home » Madhya Pradesh » Shivpuri Hospital News: Tribal woman gave birth to a child on the doorstep of the hospital
Shivpuri Hospital News: अस्पताल की चौखट पर आदिवासी महिला ने दिया बच्चे को जन्म, परिजनों ने कराई महिला की डिलीवरी, 108 एंबुलेंस और स्टाफ ने मदद से किया इनकार
Ads
Shivpuri Hospital News: अस्पताल की चौखट पर आदिवासी महिला ने दिया बच्चे को जन्म, परिजनों ने कराई महिला की डिलीवरी, 108 एंबुलेंस और स्टाफ ने मदद से किया इनकार
शिवपुरी: Shivpuri Hospital News: शिवपुरी जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर लापरवाही सामने आई है। मंगलवार को एक आदिवासी महिला ने अस्पताल की चौखट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। परिजनों का आरोप है कि बार-बार कॉल करने के बावजूद 108 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। मजबूर होकर वे महिला को ऑटो में बैठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां भी मदद नहीं मिली।
Shivpuri Hospital News: बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने के बाद जब परिजनों ने नर्सिंग स्टाफ और वार्ड बॉय को बुलाया, तो किसी ने भी मदद नहीं की। इसी दौरान महिला को प्रसव पीड़ा तेज हुई और अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही उसने नवजात को जन्म दे दिया। परिजनों ने खुद प्रसव प्रक्रिया पूरी कराई।
Shivpuri Hospital News: डिलीवरी के बाद महिला और बच्चे को अस्पताल के वार्ड में भर्ती कराया गया। गनीमत रही कि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। इस मामले पर सिविल सर्जन का कहना है कि महिला को अस्पताल देर से लाया गया जिस कारण डिलीवरी बाहर हुई। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अब दोनों की हालत ठीक है और इलाज जारी है।