Shivpuri Hospital News: अस्पताल की चौखट पर आदिवासी महिला ने दिया बच्चे को जन्म, परिजनों ने कराई महिला की डिलीवरी, 108 एंबुलेंस और स्टाफ ने मदद से किया इनकार

Ads

Shivpuri Hospital News: अस्पताल की चौखट पर आदिवासी महिला ने दिया बच्चे को जन्म, परिजनों ने कराई महिला की डिलीवरी, 108 एंबुलेंस और स्टाफ ने मदद से किया इनकार

  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 04:52 PM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 04:52 PM IST

Shivpuri Hospital News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अस्पताल गेट पर ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया,
  • 108 एंबुलेंस और स्टाफ पर उठे सवाल,
  • सिविल सर्जन बोले - देर से लाए

शिवपुरी: Shivpuri Hospital News:  शिवपुरी जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर लापरवाही सामने आई है। मंगलवार को एक आदिवासी महिला ने अस्पताल की चौखट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। परिजनों का आरोप है कि बार-बार कॉल करने के बावजूद 108 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। मजबूर होकर वे महिला को ऑटो में बैठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां भी मदद नहीं मिली।

Read More : एकलव्य छात्रावास में फैला वायरल बुखार, दो दर्जन से अधिक छात्राएं बीमार, आनन-फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती

Shivpuri Hospital News:  बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने के बाद जब परिजनों ने नर्सिंग स्टाफ और वार्ड बॉय को बुलाया, तो किसी ने भी मदद नहीं की। इसी दौरान महिला को प्रसव पीड़ा तेज हुई और अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही उसने नवजात को जन्म दे दिया। परिजनों ने खुद प्रसव प्रक्रिया पूरी कराई।

Read More : भूत भगाने के नाम पर बच्ची को तांत्रिक ने मार डाला, मासूम को डंडों से पीटा… फिर गर्म छड़ से दागा, तंत्र-मंत्र के नाम पर हैवानियत की सारी हदें पार

Shivpuri Hospital News:  डिलीवरी के बाद महिला और बच्चे को अस्पताल के वार्ड में भर्ती कराया गया। गनीमत रही कि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। इस मामले पर सिविल सर्जन का कहना है कि महिला को अस्पताल देर से लाया गया जिस कारण डिलीवरी बाहर हुई। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अब दोनों की हालत ठीक है और इलाज जारी है।

"जननी एक्सप्रेस की लापरवाही" क्यों हुई?

"जननी एक्सप्रेस की लापरवाही" परिजनों का आरोप है कि कई बार कॉल करने के बावजूद 108 एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे महिला को ऑटो से लाना पड़ा।

"अस्पताल के गेट पर डिलीवरी" कैसे हुई?

"अस्पताल के गेट पर डिलीवरी" तब हुई जब स्टाफ की मदद नहीं मिली और महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ गई। परिजनों ने ही डिलीवरी कराई।

क्या "जच्चा और बच्चा सुरक्षित" हैं?

हां, "जच्चा और बच्चा सुरक्षित" हैं। सिविल सर्जन के अनुसार दोनों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है।

"शिवपुरी जिला अस्पताल" की क्या प्रतिक्रिया रही?

"शिवपुरी जिला अस्पताल" के सिविल सर्जन ने कहा कि महिला को देर से लाया गया, इसलिए डिलीवरी बाहर हुई। लेकिन उन्होंने स्टाफ की लापरवाही पर टिप्पणी नहीं की।

क्या "इस लापरवाही पर कार्रवाई" होगी?

"इस लापरवाही पर कार्रवाई" को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन प्रशासनिक जांच की मांग हो सकती है।