During the public hearing, the troubled youth spoke in a slightly louder voice, then the DM got furious.
This browser does not support the video element.
DM got angry on telling problems during the public hearing: सीधी। जिले में हर मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई महज औपचारिकता तक सीमित देखी जा रही है। यहां न्याय की आश लगाये पीडि़त जिला पंचायत का चक्कर लगाते रहते है, लेकिन इनकी सुनवाई कहीं भी नही हो पा रही है। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान ऐसा ही वाकया देखने को सामने आया, जहां परेशान युवक द्वारा थोड़ी ऊंची आवाज में बात की गई तो कलेक्टर साहब उस पर बरस पड़े और कहा कि जेल भिजवा दूंगा।
मामला सीधी जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत रामपुर उपेन्द्र तिवारी द्वारा जनसुनवाई सहित कलेक्टर,जिला पंचायत सीईओ एवं जनपद सीईओ, विधायक व सांसद को शिकायती पत्र देकर बताया गया था कि उनके गांव में वर्ष 2019 में स्वीकृती गुलाब सागर नहर से घर तक व घर से सीधी टिकरी मार्ग सुदूर सड़क आज तक पूरी नही हो पाई है, जिसकी पूर्ण कराया जाय ताकि लोगों को आने-जाने में असुविधा न हो फिर भी उक्त सुदूर सड़क की तरफ किसी भी अधिकारी -कर्मचारी का ध्यान नही गया।
खफा होकर मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान पीडि़त द्वारा आवेदन लेकर एक बार फिर कलेक्टर साकेत मालवीय के समक्ष पहुंचा और कहने लगा कि कई बार आवेदन दे चुका हूं, लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नही की जा रही है। तब कलेक्टर द्वारा बोला गया कि धीरे बोलो जब वह अपनी बात पर कायम रहा तो कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि पुलिस को फोन करके जेल भिजवा दो, तब पीडि़त द्वारा जनसुनवाई की पोल वहां मौजूद अधिकारियों एवं आवेदकों के समक्ष खोल कर रख दी है। IBC24 से मनोज जायसवाल की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें