Reported By: Vijay Kumar Verma
,Driver ki pitayi ka video
This browser does not support the video element.
Driver ki pitayi ka video: सिंगरौली। सिंगरौली जिले के सरई थाना के गजरा बहरा गांव से एक मामला सामने आया है, जहां वाहन मालिक की गाड़ी ड्राइवर को रोड पर ही खड़ा करके भागना भारी पड़ गया। इसी बात से नाराज वाहन मालिक धीरेंद्र केसरवानी उर्फ छोटू पहले ड्राइवर को अपने घर में बुलाकर ड्राइवर से मारपीट करने लगा। इस पूरे मारपीट का वाक्या किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड करके उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो में जो तस्वीर दिख रही है वह बड़ी ही दर्दनाक तरीके से पीट रहा है। क्योंकि लात घुसो के अलावा धीरेंद्र केसरवानी ड्राइवर को टायर खोलने वाले टायर लीवर से भी धड़ाधड़ मार रहा है, हालांकि सरई पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है।