मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत, पांच घायल

मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत, पांच घायल

  •  
  • Publish Date - November 25, 2023 / 06:09 PM IST,
    Updated On - November 25, 2023 / 06:09 PM IST

आगर मालवा/खरगौन, 25 नवंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के आगर मालवा और खरगौन जिलों में हुए दो अलग-अगल सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दोनों हादसे बीते 24 घंटे में हुए।

कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी गगन बादल ने कहा कि आगर मालवा जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर इंदौर-कोटा राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात 11 बजे एक कार ट्रक से टकराने के बाद एक मोटरसाइकिल में जा भिड़ी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन घायल गए।

उन्होंने बताया, ”कार में सवार यात्रियों में से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति की भी मृत्यु हो गई। वहीं, हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को एपचार के लिये उज्जैन भेजा गया है।”

कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी बी. एल. मंडलोई ने कहा कि एक अन्य दुर्घटना में खरगौन जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर हल्दिया घाटी इलाके में शुक्रवार शाम एक ट्रक के दोपहिया वाहन से टकरा जाने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था, जो एक मोड़ पर ट्रक से टकरा गई।

प्रभारी ने कहा,”हादसे में व्यक्ति की पत्नी, उनकी तीन वर्ष की बेटी और बेटे की मौत हो गई।”

उन्होंने कहा कि व्यक्ति और उसकी डेढ़ वर्ष की बेटी घायल हैं, जिनका खरगौन के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों हादसों के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

भाषा अभिषेक दिलीप

दिलीप