रायसेनः मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बेगमगंज पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी महज 24 घंटे के भीतर ही सुलझा ली। मोबाइल के जरिए पुलिस आरोपियों तक पहुंची। दरअसल, बेगमगंज थाना अंतर्गत करहौला के एक खेत में 1 मई की रात को एक नर कंकाल मिला था। एसपी विकास कुमार सहवाल के निर्देश पर इस हत्याकांड की सुलझाने के लिए एक टीम गठित की गई थी। जब टीम ने जांच शुरू की तो पुलिस को घटना स्थल से एक नरकंकाल मिला था। मामले में खुलासा हुआ कि सागर जिले के निवासी आरोपी पुष्पेंद्र दांगी ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार कर साक्ष्य मिटाने शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी।
पुलिस ने बताया कि बेगमगंज तहसील के ग्राम करहोला में मिले नर कंकाल के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया था। डाटा रिकवर कराने के बाद पता चला कि मोबाइल कर्रापुर निवासी आरोपी पुष्पेंद्र सिंह दांगी का है। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी पुष्पेंद्र सिंह दांगी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो उन्होने हत्या की बात कबूली।
Read More : यहां दुल्हन घर के भाईयों के साथ बनाती है शारीरिक संबंध, वजह जानकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े
पुष्पेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने अपने चचेरे भाई और मामा के साथ मिलकर सागर जिले के ही रहने वाली अपने प्रेमिका की हत्या की थी। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अपनी प्रेमिका के साथ पिछले 8 महीने से लिव इन रिलेशन में रह रहा था लेकिन युवती शादी के लिए दबाव बना रही थी। इसी कारण उसने अपने चचेरे भाई और मामा के साथ मिलकर बनाया प्रेमिका की हत्या करने का प्लान बनाया। प्लानिंग के अनुसार भोपाल घूमने लाने के बहाने गाड़ी में ही उसका गला दबाकर हत्या कर उसे जला दिया।