आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख कल, वीकेंड पर भी खुले रहेंगे सेवा केंद्र

last date for filing it return: आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख कल, वीकेंड पर भी खुले रहेंगे सेवा केंद्र, बिजली बिल का भी कर सकेंगे भुगतान

  •  
  • Publish Date - July 30, 2022 / 10:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

last date for filing it return

last date for filing it return: भोपाल। आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारिख कल है और ऐस में शनिवार और रविवार पड़ रहा है। जिसे देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, जिन करदाताओं की आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है, उनकी सुविधा के लिए मध्य प्रदेश के सभी आयकर कार्यालयों में मौजूद आयकर सेवा केंद्र शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे। यहां बता दें कि वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 80 साल से ज्यादा है, उन्हें आयकर सेवा केंद्र के माध्यम से रिटर्न भरने की सुविधा ऑफलाइन दी जाती है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

ये भी पढ़ें- प्रदेश में थमा बारिश का सिलसिला, तापमान में हुआ इजाफा

बिजली बिल भरने के लिए खुले रहेंगे कैश काउंटर

last date for filing it return: इसके अलावा बिजली बिलों का नगद भुगतान करने वाले शहर के 2 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को भी राहत दी गई है। दरअसल, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने भी शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के बावजूद अपने कैश काउंटर खुले रखने का निर्णय लिया है। जिससे जिन लोगों ने अभी तक बिजली का बिल नहीं भरा है वे बिल का भुदतान कर सकते है।

ये भी पढ़ें- चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, पूर्व सीएम को ‘गुंडा कांग्रेस’ का अध्यक्ष बनाने की मांग

ऑनलाइन भी भर सकते है बिल

last date for filing it return: इन काउंटरों पर उपभोक्ता अन्य सामान्य दिनों की तरह बिजली बिल जमा कर सकते हैं। भोपाल सिटी सर्कल के चारों संभागों नॉर्थ, साउथ, ईस्ट और वेस्ट डिवीजन के जोनल ऑफिस के कैश काउंटर खुले रहेंगे। इन काउंटरों के अलावा बिजली की एटीपी मशीन पर जाकर, नेट बैंकिंग के जरिए या यूपीआई पर डिजिटल मोड से भी बिलों भर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें