Global Investors Summit 2023 समिट में हिस्सा लेने पहुंचे सूरीनाम के राष्ट्रपति ने भारत की अर्थव्यवस्था को बताया मजबूत, निवेश को लेकर कही ये बात

Global Investors Summit 2023: ग्लोबल समिट में सूरीनाम के राष्ट्रपति और गुआना के राष्ट्रपति ने किया संबोधित

  •  
  • Publish Date - January 11, 2023 / 05:38 PM IST,
    Updated On - January 11, 2023 / 05:38 PM IST

Global Investors Summit 2023: इंदौर। आज मध्यप्रदेश के इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ हो गया है, ‘मध्यप्रदेश- भविष्य के लिए तैयार राज्य’ थीम पर समिट का आयोजन किया गया है। समिट में हिस्सा लेने के लिए कई उद्योगपति इंदौर पहुंचे। इस दौरान सूरीनाम के राष्ट्रपति ने भी शिरकत की। यहां राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने कहा कि कोरोनाकाल में कई देशों की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई, लेकिन भारत ने साबित कर दिया कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है।

Global Investors Summit 2023: आगे राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के साथ सूरीनाम के व्यापारिक, सांस्कृतिक रिश्ते हमेशा मजबूत रहेंगे। उन्होंने कहा कि सूरीनाम में भी निवेश के लिए बेहतर माहौल है। गुआना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने कहा कि हमारे देश की खनिज संपदा समृद्ध है। वहां भी निवेश के लिए अच्छे अवसर हैं। बिजनेस कम्युनिटी को बेहतर माहौल हमारे देश में मिलेगा। उद्योगपतियों को हमारे देश की उद्योग नीति भी पसंद आएगी।

ये भी पढ़ें- Global Investors Summit 2023 “मैं प्रदेश का CM ही नहीं CEO भी हूं”, मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों के लिए कही ये बात

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें