‘आओ किस करो और…’, शराब के नशे में प्रिंसिपल करता था गंदी हरकत, छात्राओं की शिकायत पर ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई

The principal used to do obscene acts with girl students स्कूल की नाबालिग छात्राओं ने बताया प्रिंसीपल धर्मेन्द्र तोमर की हरकतों से तंग थे।

‘आओ किस करो और…’, शराब के नशे में प्रिंसिपल करता था गंदी हरकत, छात्राओं की शिकायत पर ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई

The principal used to do obscene acts with girl students

Modified Date: March 2, 2023 / 08:17 am IST
Published Date: March 2, 2023 8:17 am IST

The principal used to do obscene acts : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के जिले ग्वालियर से एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। महाराजपुरा के सेन्थरी गांव के सरकारी स्कूल के प्रिंसीपल पर केस दर्ज किया गया। साथ ही बुधवार को लोगों ने इस प्रिंसीपल के खिलाफ जुलूस निकाला। गुस्से में लोगों ने उसे जमकर धुना फिर पुलिस के सामने लाकर खड़ा कर दिया। पब्लिक के साथ स्कूल की नाबालिग छात्राएं भी थाने आई थीं।

Read more: होली पर राज्य सरकार का बड़ा तोहफा! प्रदेशवासियों को त्योहार पर दी ये खास सुविधा, शिकायतों के लिए ​भी जारी किया हेल्पलाइन नंबर 

लड़कियों ने की शिकायत

लड़कियों ने कहा प्रिंसीपल स्कूल में शराब पीता है। छात्राओं से बोलता है किस करो। मना करने पर स्कूल में झाडू, पौंछा करवाता है। बिना वजह पीटता है। छात्राओं की बात सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई। प्रिंसीपल पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज उसे हवालात में बैठा दिया। स्कूल की नाबालिग छात्राओं ने बताया प्रिंसीपल धर्मेन्द्र तोमर की हरकतों से तंग थे।

 ⁠

The principal used to do obscene acts : कुछ लड़कियों ने तो घरवालों से शिकायत भी की थी, धर्मेन्द्र सर स्कूल में शराब पीते हैं। उनसे अर्नगल बातें करते हैं। मना करने पर पीटते हैं। कक्षा 8 की छात्रा का कहना था बुधवार दोपहर प्रिंसीपल तोमर शराब की बोतल लेकर स्कूल आए। बच्चों के सामने बैठकर ही शराब पी, फिर उसे (छात्रा) और तीन चार छात्राओं को बुलाकर बोले उन्हें (प्रिंसीपल) किस करो।

Read more: Adenovirus: एडिनोवायरस ने फैलाई दहशत! सांस के संक्रमण से पिछले 24 घंटों में सात और बच्चों ने गंवाई जान 

छात्राओं ने मना कर दिया तो वह खिसिया गया। बोला तुम लोग पूरे स्कूल में झाडू लगाओ। प्रिंसीपल की इन हरकतों को लड़कियों ने घर जाकर बताई। तब परिजन स्कूल पहुंचे और मामला पुलिस तक गया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में