मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के तीन नये न्यायाधीशों ने शपथ ली

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के तीन नये न्यायाधीशों ने शपथ ली

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 02:50 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 02:50 PM IST

जबलपुर, 30 मई (भाषा) मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा ने शुक्रवार को यहां आयोजित एक समारोह में तीन नये न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई।

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने न्यायमूर्ति दीपक खोत, न्यायमूर्ति अमित सेठ और न्यायमूर्ति पी के द्विवेदी को पद की शपथ दिलाई।

इन तीन नये न्यायाधीशों के शपथ ग्रहण के साथ ही उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 35 हो गई है। उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के लिए 53 स्वीकृत पद हैं।

उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में अन्य न्यायाधीश, वकील और रजिस्ट्री अधिकारी मौजूद थे।

भाषा सं दिमो राजकुमार

राजकुमार