Publish Date - June 17, 2025 / 10:00 PM IST,
Updated On - June 17, 2025 / 10:00 PM IST
Road Accident In Churu/Image Credit: IBC24 File
HIGHLIGHTS
बाइक भिड़ंत से 3 की मौके पर मौत
2 लोग गंभीर रूप से घायल
जांच में जुटी पुलिस
डिंडौरी: MP Road Accident मध्यप्रदेश में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
MP Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना डिंडौरी जिले के गाडासरई थाना क्षेत्र की है। जहां दो बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।