Reported By: Vaibhav Sharma
,Alirajpur News/Image Credit: IBC24
अलीराजपुर: Alirajpur News: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर के नानपुर में एक निजी क्लिनिक संचालक डॉक्टर पर मरीज़ को ग़लत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा है। आरोप है कि डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद युवक की मौत हो गई। दरअसल आज सुबह जयराम नाम के एक आदिवासी युवक को सीने में दर्द को शिकायत हुई, जिसके बाद परिजन हुए नानपुर स्वास्थ्य केंद्र ले कर पहुँचे, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर मौजूद नहीं होने से परिजन उसे निजी क्लिनिक ले कर पहुंचे, जहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगाया।
Alirajpur News: इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर में युवक की तबीयत ज़्यादा बिगड़ गई जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने युवक की मौत हो जाने पर क्लिनिक पर जम कर हंगामा किया और डॉक्टर को ले कर नानपुर थाने पहुंचे। थाने पर आदिवासी सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओ ने डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की माँग की। हंगामे के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक का शव पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
Alirajpur News: परिजनो का आरोप है निजी क्लिनिक संचालक के इलाज से पहले भी एक युवक को अपना हाथ गवाना पड़ गया था, लेकिन ऐसे झोलाछाप डॉक्टर पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। वहीं जोबट एसडीओपी रविन्द्र राठी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मॉर्टम के लाये भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओ में एफआईआर दर्ज की जाएगी। गौरतलब है कि बीते दिनों एसडीएम ने भी औचक निरीक्षण के बाद नानपुर में तीन निजी क्लिनिक को सील किया था।